Bakrid Mubarak 2020: देशभर में आज मुस्लिम धर्मावलंबी ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha) यानी बकरीद का त्योहार मना रहे हैं. सुबह नमाज अदा की गई जिसके बाद अब लोग इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोरोना संकट के चलते फेस्टिवल सेलिब्रेशन्स पर भी काफी असर पड़ा है और आज ईद के मौके पर भी ये देखा जा सकता है. इस ईद पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है और इसी के चलते इसे बकरी ईद कहा जाता है. आज ईद के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए उनके अच्छे जीवन की कामना कर रहे हैं.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर मेसेज पोस्ट करते हुए लोगों को ईद की बधाई दी है. कोरोना से जंग लड़ रहे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अस्पताल से अपने फैंस के लिए ईद की मुबारकबाद शेयर करते हुए लिखा, "ईद-उल-अजहा मुबारक."
T 3612 - Eid al Adha ..Mubarak 🙏 pic.twitter.com/XCtKFfO3Gd
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 1, 2020
फिल्म निर्देशक एवं कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने अपने तीनों बच्चों की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "इस साल ईदी नहीं का क्या मतलब? ना ही बड़ी सी ईद की दावत?? यार 2020 बहुत बेकार है. खैर ईद मुबारक." उनके इस पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी कमेंट करते हुए लिखा, "ईद मुबारक."
View this post on Instagram
बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर साजिद खान (Sajid Khan) ने अपने भाई वाजिद खान (Wajid Khan) के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "आप सभी को ईद मुबारक. अपनी जिंदगी के हर लम्हें को अपने करीबियों के साथ बिताओ." इसी के साथ उन्होंने अपने भाई वाजिद खान के साथ फोटो भी पोस्ट की है.
View this post on Instagram
Eid mubaraq to everyone enjoy each moment of life wth near dear ones:::: sajidwajid 🙏
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने लिखा, "सभी को ईद मुबारक. लव एंड लाइट." इसी के साथ म्यूजिक कंपोज सलीम मर्चेंट ने अपने भाई सुलेमान मर्चेंट और कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है. आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक."
Always a pleasure to see you! Eid Mubarak to you and family🙏 #tkss @KapilSharmaK9 https://t.co/EpdmKGtjB8
— salim merchant (@salim_merchant) July 31, 2020
हाल ही में सलीम और सुलेमान (Salim-Sulaiman) ने कपिल के शो पर ईद का जश्न मनाया और इसके लिए कपिल ने उन्हें धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया था. ईद के इस त्योहार को लोग मिलजुलकर मना रहे हैं. देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सरकार ने भी लोगों से नियमों का पालन करते हुए इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने की अपील की है.