मुंबई : हाथों में बैंगनी रंग का गिटार लिए एक बच्ची ने मशहूर अमेरिकी संगीतकार स्टीव वंडर (Stevie Wonder) का गाना बेहद खूबसूरती से गाकर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का दिल जीत लिया. सलमान ने शुक्रवार रात ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में यह बच्ची 'इजन्ट शी लवली' (Isn't She Lovely) गाती नजर आ रही है और 'दबंग' स्टार बेहद हैरानी के साथ बच्ची को सुनते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा है : "मेरी सुपरस्टार सितारा." सलमान आजकल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह अपने फैन्स को अपनी निजी जिंदगी और फिटनेस रूटीन की झलकियां दिखाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें : सलमान खान के ‘दबंग 3’ को-स्टार को आया हार्ट अटैक, भाईजान ने की बड़ी मदद
सलमान को आखिरी बार 'भारत' में देखा गया था, वह अभी 'दबंग 3' के शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके साथ ही वह अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ 'इंशाअल्लाह' में भी नजर आएंगे.