बाहुबली 2 के 3 साल पूरे होने पर प्रभास ने खास अंदाज में फैंस संग पूरी टीम का किया शुक्रिया, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
बाहुबली 2 के सेट से (Image Credit: Instagram)

28 अप्रैल 2017 को बॉक्स ऑफिस पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए. हम बात कर रहे हैं अभिनेता प्रभास (Prabhas) की मेगा बजट फिल्म बाहुबली के पार्ट 2 (Baahubali 2) की. इस फिल्म को रिलीज हुए आज 3 साल बीत चुके हैं. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो आज भी नहीं टूट सके हैं. इस फिल्म ने प्रभास के करियर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. फिल्म के 3 साल पूरे होने पर अब प्रभास ने सोशल मीडिया के जरिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.

प्रभास ने सोशल मीडिया के जरिये फैन्स और अपनी पूरी टीम का शुक्रिया किया है. प्रभास ने लिखा कि बाहुबली 2 महज एक फिल्म नहीं थी जिसे पूरे देश ने प्यार किया बल्कि मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी है. मैं अपने फैंस, टीम और डायरेक्टर एस एस राजामौली का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने एक यादगार प्रोजेक्ट दिया. बाहुबली 2 को 3 साल हो चुके हैं. मैं बहुत  खुश हूं जो इस फिल्म को और मुझे इतना सारा प्यार मिला.

आपको बता दे कि बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही कमाई के कई सारे रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे. जो आज भी नहीं तोड़े जा सकें हैं.