बॉलीवुड में अभी तक हेमा मालिनी (Hema Malini) को 'ड्रीम गर्ल' के नाम से जाना जाता है लेकिन लगता है अब जल्द ही आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को भी इस नाम से जाना जाएगा. दरअसल, आयुष्मान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की है. इस फिल्म का नाम 'ड्रीम गर्ल' है. आयुष्मान ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस मजेदार वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. आयुष्मान ने लिखा कि, "ऐसा किरदार कभी भी मेरे दिमाग में नहीं आया होगा. पर अब मैं ड्रीम गर्ल का किरदार निभाऊंगा."
वीडियो में आयुष्मान खुराना की पिछली कई फिल्मों का भी जिक्र किया गया है. आप भी देखें आयुष्मान खुराना का यह माजेदर वीडियो:-
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप की बीमारी को लेकर आई बड़ी जानकारी
बता दें कि इस साल आयुष्मान खुराना की दो फ़िल्में रिलीज हुई है - अंधाधुन और बधाई हो. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. 'अंधाधुन' में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'बधाई हो' की बात करें तो इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट सान्या मल्होत्रा को देखा गया. यह फिल्म 18 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर रिलीज हुई थी.