Asif Basra Death Case: बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा के निधन की खबर से आज फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है. बताया गया कि आसिफ ने धर्मशाला स्थित अपने किराए के मकान पर आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया कि वो धर्मशाला के कांगड़ा इलाके में वो यूके की एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे.
अब पुलिस की शुरूआती जांच में इसी बात का खुलासा हुआ है कि एक्टर ने आत्महत्या की है. कांगड़ा के एसएसपी विमुक्त रंजन ने कहा कि एक्टर ने ये कदम क्यों उठाया इसके पीछे की जांच की जा रही है और उनकी मौत का कारण पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
Prima facie it is a case of suicide but we are investigating the cause. The body has been sent for postmortem: SSP Kangra Vimukt Ranjan on actor Asif Basra's death. #HimachalPradesh https://t.co/LfEvKPqx5R pic.twitter.com/NQWDgrfYEx
— ANI (@ANI) November 12, 2020
गौरतलब है कि एक्टर की मौत पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की.
ज्ञात हो कि आसिफ फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म में 'रतलाम स्टेशन से इनका सीन काफी पॉपुलर भी हुआ था.
What? This is too shocking!! Shot with him just before Lockdown!!! Oh My God!!! https://t.co/alfYTGxChH
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 12, 2020
फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने भी ट्विटर पर आसिफ के निधन की खबर शेयर करते हुए अफसोस जताया था. इसपर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने ट्वीट का लिखा, "क्या? ये बेहद शॉकिंग है!! लॉकडाउन के पहले ही उनके साथ शूट किया था!!! ओह माय गॉड!!!"