Aryan Khan Bail: आर्यन खान की रिहाई का पॉकेटमारों ने उठाया फायदा, आर्थर रोड जेल और मन्नत के बाहर जमा 10 लोगों के मोबाइल फोन चोरी
आर्यन खान को मिली जमानत (Photo Credit: Twitter/Wikimedia)

मुंबई: बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद शनिवार को आर्थर रोड जेल से रिहा होकर अपने घर 'मन्नत' पहुंच गए. आर्यन को रिहा होने की खबर मिलने के बाद से ही बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ जेल के साथ ही उनके मन्नत बंगले के बाहर  स्वागत में खड़ी हुई थी. उनके चाहने वाले फैंस उनका एक दीदार करना चाहता थे. इस बीच जो खबर है, उसके अनुसार चोरों ने दोनों स्थानों पर ज़मा हुई भीड़ का फायदा उठा कर दो दिन में 10 लोगों के मोबाइल फोन (Mobile Phones) चुरा लिए.

दरअसल शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होने के बाद उनके चाहने वाले फैंस पिछले एक हफ्ते से जेल के बाहर के साथ ही उनके मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित मन्नत बंगले के बाहर जाम हुए हैं. शाहरुख़ के फैंस की भीड़ बीते दो दिन से जेल और बंगले के बाहर कुछ ज्यादा बढ़ गई. जब उनके फैंस को खबर लगी कि उनके बेटे आर्यन को जेल से जमानत मिलने के बाद रिहा किया रहा है. हालांकि की ये और बात रही की जमानत गुरुवार को मिलने के बाद आर्यन को जेल से बाहर आने की कानूनी प्रकिया में देरी होने पर उन्हें शनिवार को रिहा किया गया. यह भी पढ़े: Aryan Khan Drug Case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को 1 लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी

आर्यन रिहाई के समय एक नीली कलर की शर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने अपने चहरे पर मास्क लगाया हुआ था. वह इधर-उधर देखे बिना अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए. उनके अरब सागर के सामने वाले बंगले से कम से कम 100 मीटर आगे, प्रशंसकों ने ढोल के एक बैंड का आयोजन किया था, जो उनके वाहन को देखकर उग्र रूप से बजने लगा. कुछ प्रशंसक खुशी से नाचने हुए भी दिखाई दिए, वहीं कुछ अन्य प्रशंसकों ने पिता-पुत्र अभिनेता की जोड़ी के चित्रों के साथ बैनर और पोस्टर लहराए. इसके बाद मेगास्टार के आवास 'मन्नत' में दिवाली के आगमन का संकेत देते हुए जोरदार पटाखों की आतिशबाजी हुई.

बता दे कि बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान और उनकी निर्माता पत्नी गौरी के बेटे आर्यन खान 2 अक्टूबर को 'मन्नत' से मस्ती से भरे मुंबई-गोवा लक्जरी क्रूज के लिए रवाना होने के बाद एनसीबी ने ड्रग्स मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उनके जमानत को लेकर वकीलों द्वारा काफी कोशिश के बाद 29 दिन बाद शनिवार को आर्यन से रिहा हुए. हालांकि उन्हें गुरुवार 28 अक्टूबर को ही जेल से जमानत मिल गई थी. लेकिन जेल एस बाहर आने में कानूनों प्रक्रिया में डेरी की वजह से उन्हें आज रिहा किया गया. (इनपुट एजेंसी के साथ)