अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आज अपनी मां मोना शौरी कपूर को याद करके काफी भावुक हो उठे हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन ने अपनी मां और बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) के साथ अपने बचपन की फोटो शेयर करते हुए उस लम्हे को याद किया जब वो उन दिनों में अपने परिवार के साथ खुशी के उस सुखभरे पल को व्यतीत कर रहे थे. अर्जुन ने फोटो शेयर करते हुए बेहद इमोशनल बात लिखी है.
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "काश मैं आज इसी तरह से घर पर होता तो शायद और ज्यादा सुरक्षित महसूस करता और ज्यादा मुस्कुराता. आज 8 साल बीत गए हैं जब आप हमें छोड़कर चली गई मॉम...दुनिया रुक सी गई थी लेकिन मेरी और अंशुला की दुनिया बिखर गई थी जब आप चली गई. हमने अपने इन बिखरे टुकड़ों को समेट कर खुदको उठाया और कुछ दिन आम दिनों से मुश्किल भी होते हैं. मैंने एक्टर के रूप में 8 साल तक खुद को संभाल लिया है, अंशुला ने भी अपना बिजनेस शुरू किया है!!! अंशुला घर चला रही है और अगर मुझे घर में या जीवन में कुछ चाहिए होता है तो मैं उसके पास जाता हूं. दुनिया अब बदल गई है मां लेकिन काश मैं आपके साथ वक्त बिता पाता जब मैं अपना वजन घटाने की कोशिश कर रहा था जब मैं इशक्जादे की शूटिंग में व्यस्त था आपकी कीमोथेरेपी के दौरान और हो सकता है मैंने आपको हलके में लिया. मैं आपसे प्रेम करता हूं मां, अपने फोन पर आपका नाम देखना मिस करता हूं मां. उम्मीद करता हूं आप जहां भी हैं, खुश हैं और हम दो शैतानों को देख रही हैं."
बता दें कि कुछ ही समय पहले अर्जुन ने इसी तरह एक पोस्ट लिखकर अपनी मां को याद किया था और उस समय भी वो काफी भावुक नजर आए थे. ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने 22 साल पहले मां के लिए लिखी थी ये कविता, इमोशनल पोस्ट लिखकर कहा- आपकी बहुत याद आती है
बात करें फिल्मों को तो अर्जुन जल्द ही परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) में नजर आएंगे.