अनुराग कश्यप ने किया फोटोग्राफर्स का अपमान, कहा- शीशे में शक्ल देखो अपनी, देखें वीडियो
अनुराग कश्यप (Photo Credits: Facebook)

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में पापाराजी कल्चर काफी बढ़ गया है. फोटोग्राफर्स अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की फोटो खींचने के लिए बेताब रहते हैं. यही उनका काम है और ज्यादातर स्टार्स उनके प्रोफेशन का सम्मान करते हैं. हालांकि, कई बार कुछ सितारों को पापाराजी पर भड़कते हुए भी देखा गया है. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)  डॉक्टर को दिखाने के लिए क्लिनिक पहुंचे थे. वहां पर कुछ फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें खींचने के लिए पहले से ही खड़े थे. उन्हें देखकर निर्देशक उन पर भड़क गए.

अनुराग कश्यप ने पापाराजी से कहा कि, "तुम लोग डॉक्टर के यहां क्यों खड़े हो...ये काम है? ये कोई काम है? तुम लोग जाके शीशे में शक्ल देखो अपनी. और कोई ढंग का काम नहीं है जिंदगी में? कभी पूछते नहीं हो खुद से कि क्या काम कर रहे हो. लोग कहीं भी जा रहे हैं... उनकी फोटो खींच रहे हो. एक बार बैठ के सोचो और पूछो अपने आप से.....मतलब आदमी कहीं जाएगा नहीं..सांस नहीं लेगा..इसलिए लोग बाहर भाग जाते हैं."

यह भी पढ़ें:-  लोकसभा चुनाव 2019: अनुराग कश्यप को वॉट्सएप पर मिला 'वोट फॉर मोदी' का मैसेज, तो ट्विटर पर कह दी ये बात 

वरिंदर चावला नामक फोटोग्राफर ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया कि, "अनुराग कश्यप से मेरी गुजारिश है कि हमें हमारा काम न बताएं. आप हमारे प्रोफेशन पर कमेंट न करें. हम अपने आप से ही पूछके ये काम करते हैं. और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हमारे काम पर गर्व है. "