लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां सियासी मैदाम में अपना दमखम दिखा रही हैं. अभी हाल ही फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को वॉट्सएप पर 'वोट फॉर मोदी' (Vote for Modi) का मैसेज मिला. बताया जा रहा है कि ये मैसेज उन्हें एक मोदी समर्थक ने ही भेजा था. बीजेपी के समर्थन में मैसेज मिलने के बाद अनुराग कश्यप ने उसके स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर कर दिया.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (PM Modi) के विरोधी के रूप में जाने जानेवाले अनुराग कश्यप ने हाल ही में अन्य कई कलाकारों के साथ मिलकर इस आम चुनाव में बीजेपी (BJP) को वोट न देने की अपील की थी. इस संदर्भ में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All India Cine Workers Association) के अध्यक्ष गौरक्षा धोत्रे (Gouraksha Dhotre) ने उन्हें ये मैसेज भेजा. अनुराग द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए मैसेज के स्क्रीनशॉट में लिखा था, "आपसे अनुरोध है कि अगर आप हमें ये लिखकर एक ईमेल भेज दें कि आप नरेंद्र मोदी को वोट करेंगे. आप अपने ईमेल में अपना नाम और अपना क्रिएटिव पद भी लिख दें. हम ऐसे 1000 लोगों को फिल्म इंडस्ट्री से आगे ला रहे हैं जो ये कह सकें कि वो नरेंद्र मोदी को इस चुनाव में वोट करेंगे. ये उन 600 आर्टिस्ट्स को जवाब होगा जो ये नरेंद्र मोदी को वोट न देने की अपील कर रहे हैं. अगर आप भी इस तरह के क्रिएटिव लोगों को जानते हैं तो उन्हें भी ये मैसेज भेजकर उनसे वोट की अपील करें."
मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करके अनुराग ने लिखा, "सेल्फ एक्सप्लेनेट्री."
Had gotten this three days back 👇🏼. Self explanatory . pic.twitter.com/EV2dFg2qWw
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 11, 2019
बताया जा रहा है कि AICWA के अध्यक्ष गौरक्षा धोत्रे भी पीएम मोदी के समर्थक हैं. जब इस संदर्भ में आईएएनएस ने उनसे बातचीत को तो उन्होंने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी की रणनीति और उनके काम पर विश्वास है. जब कई सारे कलाकार आगे आकर बीजेपी को वोट न देने की अपील कर सकते हैं तो फिर वो भी क्यों चुप बैठे? वो भी लोगों से अपील करेंगे कि नरेंद्र मोदी को वोट दिया जाए.