
Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के अचानक निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पपराज़ी से हाथ जोड़कर ‘प्लीज, मत करो’ कहते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार रात 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से शेफाली का निधन हो गया. इसके बाद उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पराग त्यागी भी पहुंचे. इस दौरान उन्हें मीडिया ने घेर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुख में डूबे पराग त्यागी पपराज़ी से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे वीडियो और फोटो लेना बंद करें. बाद में पराग अपने पेट डॉग सिम्बा के साथ हॉस्पिटल के बाहर भी नजर आए, जहां वे एक फोटो फ्रेम पकड़े हुए थे.
फैंस ने इस मौके पर पपराज़ी के रवैये की कड़ी आलोचना की है. एक यूज़र ने लिखा, “थोड़ी इंसानियत दिखाओ, खुद को पराग की जगह रखकर सोचो.” एक और ने कहा, “कम से कम इस वक्त तो छोड़ दो यार, थोड़ा कम्पैशन रखो.”
वीडियो:
View this post on Instagram
गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला अपने करियर में 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुई थीं और बिग बॉस 13 में भी नजर आई थीं. उनके अचानक चले जाने से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.