अंकिता लोखंडे ने पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे खरीदा और बेचा नहीं जा सकता
अंकिता लोखंडे (Photo Credits: Instagram)

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वह अपने मन की बात बताती दिख रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लेखिका सी अरा कैम्पबेल का यह कोट लिखा है, "मुझे खरीदा नहीं जा सकता है, और न ही मुझे बेचा जा सकता है. वे चाहते हैं कि मैं इस दुनिया में लाखों-करोड़ों चीजों में तब्दील होती रहूं और इन सके आगे झुक कर मैं कहती हूं, मेरे लिए नहीं है.

मैं संतों की राह पर हूं, देवी की तरह जन्मी और मुझे बहाकर नहीं ले जाया जा सकता. मैं अपनी दिल की बात सुनती हूं और अपनी आत्मा की बात कहती हूं. न तो मुझे खरीदा जा सकता है और न ही बेचा- अरा." हाल ही में अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट किया था. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा था, "सच्चाई की जीत होती है." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओ. पी. सिंह ने मुझे रिया चक्रवर्ती पर दबाव बनाने को कहा था : डीसीपी दहिया

 

View this post on Instagram

 

#listeningtomyhigherself

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

यह पोस्ट दिवंगत अभिनेता के पिता द्वारा सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के एक दिन बाद आई. सुशांत की मौत की जांच के सिलसिले में बिहार पुलिस टीम ने अंकिता का बयान दर्ज किया है.