अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने एक्स-बॉयफ्रेंड व दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की याद में पौधरोपण किया. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने डॉगी के साथ गमलों में पौधे लगाती नजर आ रही हैं. अपने पोस्ट के कैप्शन में अंकिता ने लिखा है, "हैची और मम्मा. हर काम में मेरा साथी, पेड़-पौधे लगा रहे हैं. सुशांत के सपने को पूरा कर यह उसे याद करने का हमारा तरीका है."
इससे एक दिन पहले, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अभिनेता के प्रशंसकों को उनके इस अभियान के बारे में बताया था. उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा था, "हमारे कल के अभियान हैशटैगप्लांट4एसएसआर के बारे में मत भूलिएगा. हमारे प्यारे सुशांत के लिए आप सभी को पौधरोपण करते हुए देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकती. यह भी पढ़े: Ankita Lokhande ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा- लड़कियां छोटी-छोटी बातों पर रो देती हैं, पर…
उसके सपनों को पूरा करते हुए हमारे स्टार को याद करने का यह कितना उपयोगी तरीका है।" अंकिता के अलावा, ट्विटर पर सुशांत के कई और प्रशंसक भी उनके सपने को पूरा करने की दिशा में अपना योगदान देते नजर आए.