#Candle4SSR: अंकिता लोखंडे, सुब्रमण्यम स्वामी और कंगना रनौत समेत देशभर के लोगों ने कैंडल जलाकर सुशांत सिंह राजपूत के लिए किया शांति प्रदर्शन
सुशांत सिंह राजपूत के लिए शांति प्रदर्शन में जुड़े सुब्रमण्यम स्वामी, कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे (Photo Credits: Twitter)

#Candle4SSR: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए तथा उनके लिए न्याय की मांग करते हुए आज देश और दुनियाभर के लोगों ने सोशल मीडिया पर शांति प्रदर्शन करते हुए एक्टर की याद में मोमबत्ती जलाकर उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया. इस पहल की शुरुआत की थी सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) के वकील इश्करण भंडारी (Ishkaran Bhandari) ने. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि शांतिपूर्वक सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए आज रात 8 बजे एक साथ मोमबत्ती जलाकर सोशल मीडिया फोटो शेयर करके अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाए.

इस पहल में जहां इश्करण भंडारी के साथ स्वयं सुब्रमण्यम स्वामी ने भी हिस्सा लिया वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इससे जुड़ते नजर आए.

टीम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें कंगना हाथ में मोमबत्ती ली हुई नजर आईं.

इसके अलावा अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें देखा गया कि भगवान के सामने कैंडल जलाकर उन्हें प्रार्थना की है.

 

View this post on Instagram

 

HOPE,PRAYERS AND STRENGTH !!! Keep smiling wherever you are😊

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

इसके अलावा एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने भी दीप जलाकर सुशांत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया है.

इनके अलावा अन्य कई लोगों ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर करके सुशांत को याद किया तथा उनके लिए न्याय की मांग की है. इन पोस्ट्स पर डालें एक नजर:

सुशांत के लिए न्याय की मांग

पहला डिजिटल प्रोटेस्ट

सुशांत को श्रद्धांजलि

सुशांत के लिए इश्करण भंडारी की पहल

सुशांत फॉरएवर

इसी तरह से लोगों ने सुशांत के लिए प्रार्थना करते हुए इस डिजिटल प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया तथा उनके लिए न्याय की मांग की है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में अब तक 35 से भी ज्यादा लोगों से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) प्रश्नोत्तर कर चुकी है और मामले की जांच अब भी जारी है.