आज बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का 77वां जन्मदिन है. इस खास दिन पर बॉलीवुड के साथ दुनियाभर में मौजूद उनके सभी फैन्स ने जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी फिल्मों और जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. 11 अक्टूबर 1942 में प्रयागराज में जन्मे महानायक ने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी.
आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले महानायक ने मैनेजिंग एजेंसी होम नाम की फर्म में बतौर एग्जीक्यूटिव काम किया था और उनकी सैलरी सिर्फ 500 रुपये थी. लेकिन आज वो बॉलीवुड में अच्छी खासी फ़ीस लेने वाले सितारों की लिस्ट में आते हैं. बिग बी ने अपने जन्मदिन पर फैन्स को ट्वीट कर कहा कि, "आपकी अपार कृतज्ञता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं सभी को एक-एक कर धन्यवाद नहीं दे सकता हूं लेकिन आप सभी मेरे दिल में रहते हैं..आप सभी को प्यार..अनेक अनेक धन्यवाद."
T 3314 - My immense gratitude and gratefulness to them that send their wishes for the 11th .. I cannot possibly thank each one individually .. but each one of you reside in my heart .. my love to you ..🙏☘🌹💗⚘ .. अनेक अनेक धन्यवाद 🌻
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2019
यह भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष: अमिताभ बच्चन के इन दमदार डायलॉग्स ने उन्हें बना दिया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का 'महानायक'
77 वर्षीय मेगास्टार ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दीं, पर एक ऐसा भी दौर था जब अमिताभ को इंडस्ट्री में लोग काम देने से हिचकिचाते थे. अपने उंचे कद और भारी आवाज से चलते इन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर के बाहर फैन्स की जबरदस्त भीड़ लगी रहती है.
बॉलीवुड महानायक के कुछ किरदार आज भी लोगों की जहन में है और उनके दमदार डायलॉग्स को लोग दोहराते रहते हैं. अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में शहंशाह, डॉन, शोले, जंजीर, दीवार, कालिया, सरकार, सरकार राज, रोटी कपड़ा और मकान, मुकद्दर का सिंकदर, सुहाग, नमक हलाल, और अग्निपथ का नाम आगे आता है. बता दें कि जल्द ही अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड' दिया जाएगा.