Amitabh Bachchan tested Negative for COVID: कोरोना को मात देकर घर लौटे अमिताभ बच्चन, फैंस का जताया आभार
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Amitabh Bachchan COVID-19 Report Negative gets Discharged from Hospital: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को  11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. 22 दिनों के बाद अमिताभ बच्चन ने अमिताभ बच्चन ने कोरोना को मात दे दी है. अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें नानावटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज दे दिया है और वे अपने घर पर पहुंच गए हैं.

कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने चाहनेवाले के साथ ट्वीटर की माध्यम से ट्वीट कर ये खुशखबरी शेयर की. साथ ही उन्होंने अपने लाखों करोड़ों फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए लिखा, "मेरा आज कोरोना का टेस्ट निगेटिव आया हैं. मुझे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और मैं घर पहुंच गया हूं. मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर दिया हैं. भगवान की कृपा रही और मां-बाबूजी का आशीर्वाद, करीबियों और फैन्स की दुआ भी रही. नानवटी अस्पताल की नर्सेस और स्वास्थ कर्मचारी सभी ने बहुत ध्यान रखा. उन्हीं की वजह मैं ये दिन देख पा रहा हूं." यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan Discharged: अमिताभ बच्चन को अस्पताल से मिली छुट्टी, बेटे अभिषेक बच्चन अब भी हैं कोरोना पॉजिटिव

अमिताभ बच्चन ने अपने ठीक होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी. वहीं उनके कई सारे फैंस यह खुशखबर सुनकर खुशी से झूम उठे. हालांकि अभिषेक बच्चन का इलाज अभी भी नानावटी हॉस्पिटल में चल रहा हैं. उनके फैंस जल्द से जल्द होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.