अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथनी (Amar Akbar Anthony) को रिलीज हुए आज 43 साल पूरे हो चुके हैं. डायरेक्टर मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की इस मल्टीस्टारर फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म ने उस दौर में 7.25 करोड़ की कमाई की थी. दरअसल जब ये फिल्म रिलीज हुई तब लोगों ने इसे इतना पसंद किया था कि ये फिल्म मुंबई के 25 सिनेमाघरों में 25 हफ़्तों तक चली थी. फिल्म के 43 साल पूरे होने के अवसर पर हम आपको फिल्म से जुड़े हुए एक ऐसे सीन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी चर्चा करके अमिताभ बच्चन आज भी हैरान रह जाते हैं.
दरअसल अमर अकबर एंथनी के सीन में दिखाया गया है जहां अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर अस्पताल में लेटकर अपना खून डोनेट कर रहें हैं जो सीधे निरूपा रॉय को जा रहा है. अमिताभ बच्चन के मुताबिक उस सीन के दौरान उन्होंने डायरेक्टर मनमोहन देसाई को बताया था कि मेडिकल हिस्ट्री में ऐसा हो पाना पॉसिबल नहीं हैं. लेकिन डायरेक्टर साहब उन्हें फटकार लगाते कहा था कि तुम चुपचाप देखो ये सीन क्या तहलका मचाने वाला है.
बिग बी के मुताबिक मनमोहन देसाई सचमुच सिनेप्रेमियों की नस पकड़ना जानते थे. थियेटर में जब वो सीन आया तो पूरी ऑडियंस तालियां बजाने लगी थी. इस बात का जिक्र अमिताभ ने ऋषि कपूर के साथ अपने इंटरव्यू में किया था. जिसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन फिल्म अमर अकबर एंथनी के आखिरी सीन का मजाक भी उड़ाते हुए बताते है कि गुंडों के बीच भेष बदलकर पहुंचे सभी हीरोज एक साथ अमर अकबर एंथनी का गाना गा रहे हैं लेकिन फिर भी वहां मौजूद विलेन को समझ नहीं आ रहा है ये सभी कौन है?