लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पूरे महाराष्ट्र में पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से शूटिंग का काम बंद पड़ा है. ऐसे में अब महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने शूटिंग शुरू की अनुमति दे दी है. लेकिन इस इजाजत के साथ ही सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं. सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 65 साल और उससे ज्यादा के बुजुर्ग व्यक्ति शूटिंग का काम नहीं कर सकते हैं.
अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) समेत फिल्म और टेलीविजन जगत में कई ऐसे कलाकार हैं जिनकी उम्र 65 साल या उससे ज्यादा है. इस बात को लेकर अब कलाकार और निर्माताओं के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि कई ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिन्हें इन कलाकारों के बिना पूरा कर पाना असंभव है.
इस बात को लेकर इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (Film and Television Directors Association) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर 65 वर्ष से ज्यादा के कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों, गीतकारों, लेखकों शूटिंग और इससे जुड़े अन्य कामों से जुड़ने की अनुमति देने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: फिल्मों की शूटिंग दोबारा पकड़ सकती है रफ्तार, उद्धव सरकार कर रही है विचार
एसोसिएशन ने सरकार से कहा कि शूटिंग को लेकर अपने आदेश पर उन्हें पुनःविचार करना चाहिए और उन्हें इजाजत दी जानी चाहिए. इस मामले पर फिलहाल सरकार की ओर जवाब से जवाब आना बाकी है लेकिन एसोसिएशन को उम्मीद है कि सरकार उनकी परेशानी को समझेगी और उन्हें अनुमति देगी.
एसोसिएशन ने सरकार से कहा कि शूटिंग को लेकर अपने आदेश पर उन्हें पुनःविचार करना चाहिए और उन्हें इजाजत दी जानी चाहिए. इस मामले पर फिलहाल सरकार की ओर जवाब से जवाब आना बाकी है लेकिन एसोसिएशन को उम्मीद है कि सरकार उनकी परेशानी को समझेगी और उन्हें अनुमति देगी.