Amitabh Bachchan Health Update: कोरोना से संक्रमित महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत में हो रहा सुधार, अस्पताल से आई ये अहम जानकारी 
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्य कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इस बात को लेकर उनके लाखों फैंस और चाहनेवाले चिंतित हैं. ऐसे में अब बिग बी की उम्र को मद्देनजर रखते हुए लोग और भी परेशान हैं और उनके चाहनेवालों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बी के स्वास्थ में अब सुधार हो रहा है.

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट का अनुसार, मुंबई के नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती अमिताभ बच्चन की स्वास्थ पहले से बेहतर है. उनकी उम्र तथा उनके फेफड़ों को स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें हलके डोज दिए जा रहे हैं ताकि किसी भी दवाई का उनके स्वास्थ पर दुष्परिणाम न हो. डॉक्टर उनकी दवाई का काफी ख्याल रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: COVID-19: अमिताभ बच्चन ने कोरोना संक्रमित होने के बाद किया ट्वीट, प्रेम और प्रार्थनाओं के लिए फैंस से कहा धन्यवाद

बताया गया कि बिग बी जब अस्पताल में आए थे तब उनके फेफड़ों में काफी कफ जम गया था और ऑक्सीजन लेवल घटा हुआ था. लेकिन अब उनका कफ कम हो गया है और उनका ऑक्सीजन लेवल भी नॉर्मल है.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन की बेहतर सेहत की कामना करते हुए WWE स्टार जॉन सीना ने पोस्ट की ये फोटो

बात करें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की तो उनकी सेहत भी पहले से बेहतर है. इनके अलावा ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटाइन में हैं और डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मुंबई महानगरपालिका ने बिग बी के चारों बंगले प्रतीक्षा, जलसा, जनक और वत्स को सेनीटाइज करने के बाद उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.