मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने नागपुर(Nagpur) में अपनी आगामी फिल्म 'झुंड'(Jhund) की शूटिंग शुरू कर दी है. अमिताभ ने सोमवार शाम ट्विटर(Twitter) पर अपनी तस्वीरें साझा कर लिखा, "'झुंड' के लिए नागपुर में हूं. मराठी ब्लॉक बस्टर 'सैराट'(Sairat) के निर्देशक नागराज(Nagraj) की पहली हिंदी फिल्म ..आकर्षण का केंद्र और नागपुर भौगोलिक दृष्टि से भारत का केंद्र. दो केंद्र मिल रहे हैं." नागराज मंजुले(Nagraj Manjule) के निर्देशन में बन रही 'झुंड' कथित तौर पर स्लम सॉकर्स(Slum Soccer) के संस्थापक विजय बारसे(Vijay Barse) के जीवन पर आधारित है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में होंगे जो सड़क पर रहने वाले बच्चों को फुटबॉल टीम(Football Team) बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. झुंड का निर्माण भूषण कुमार(Kumar Bhushan) की टी-सीरीज, टी-सीरीज फिल्म्स(T-Series Film) के बैनर तले सविता राज हीरेमठ(Savita Raj Hiremath), मंजुले(Majule) और तांडव(Tandav) फिल्म एंटरटेंमेंट लिमिटेड(Entertainment Limited) कर रही है. अमिताभ सुजॉय घोष(Sujoy Ghosh) की 'बदला'(Badla) में भी नजर आएंगे जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) होंगी.
T 3014 - NAGPUR .. for 'Jhund' .. the new project by Nagraj , his first in Hindi, the maker of 'Sairat' the Marathi block buster .. a centre of attraction .. and NAGPUR, geographically apparently the centre of geographic India .. may the 2 centres thrive ! pic.twitter.com/e6GGMH3iSP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 3, 2018
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के साथ 'जुम्मा-चुम्मा' पर जमकर थिरके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, देखें Video