Amitabh Bachchan ने फिर दिखाई दरियादिली, 2 करोड़ रुपए का मेडिकल उपकरण किया डोनेट
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. कोरोना काल (Coronavirus) में एक बार फिर बिग बी ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अमिताभ बच्चन ने मुंबई के एक अस्पताल में 2 करोड़ रुपए के मेडिकल उपकरण डोनेट किए हैं. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सायन अस्पताल को अमिताभ बच्चन दो वेंटिलेटर, मॉनिटर, सी-आर्म इमेज इंटेसीफायर, इंफ्यूजर सहित कुछ अन्य उपकरण भी दिए हैं जिनकी कुल कीमत करीब 2 करोड़ के करीब की है.

अस्पताल के सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉक्टर मोहन जोशी ने बिग बी के इस गेस्चर के लिए उनका शुकिया अदा किया है. डॉक्टर के मुताबिक बिग बी ने 2 वेंटिलेटर डोनेट किया है. जिसका इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया जाएगा. इससे करीब 30 मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन कोरोना काल में लगातार मदद करते आ रहे हैं. पिछले साल अमिताभ ने लाखों दिहाड़ी मजदूरों को 1 महीने तक खाना उपलब्ध करवाया था. जबकि फ्रंट लाइन वर्कर्स को मास्क, पीपीई किट डोनेट किया. जबकि दिल्ली के गुरु तेज बहादुर कोविड सेंटर को 2 करोड़ का दान किया था.