बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के तलक के फैसले से उनके तमाम चाहनेवाले और फैंस निराश हैं. इस कपल ने एक साझा बयान जारी करते हुए लोगों को बताया कि उन्होंने कानून रूप से अलग होने का फैसला कर लिया है. इन्होंने 15 साल की अपनी शादी का अंत करते हुए ये बड़ा फैसला लिया और आश्वासन दिया कि अपने 9 साल के बेटे आजाद राव खान (Azad Rao Khan) की ये मिलजुलकर देखभाल करेंगे. आमिर की शादी में बेस्ट मैन उनके करीबी दोस्त अमीन हाजी (Amin Hajee) ने अब इनके तलाक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में आमिर ने अमीन हाजी की फिल्म 'कोई जाने न' में गेस्ट अपीयरंस भी दिया था. बॉम्बे टाइम्स से की बातचीत में उन्होंने कहा, "सच कहूं तो हम इस घोषणा के लिए तैयार थे. इस फैसले ने हमारा दिल तोड़ दिया क्योंकि मैं और शार्लेट उनकी शादी में बेस्ट मैन और वुमन थे. मुझे लगता है कभी-कभी दो अच्छे लोगों के एक साथ न होने में ही भलाई है. मैं और मेरी पत्नी इस खबर से परेशान हैं और भावनात्मक रूप से इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं. हम दो लड़कियों के माता-पिता हैं जो किरण, आमिर और आजाद के करीब हैं और हमने हर तरह से उन्हें समझाने की कोशिश की. हमने कहा कि अगर मेरिटल स्टेटस बदल भी गया तो भी वो नाता बना रहेगा."
ये भी पढ़ें: Aamir Khan और Kiran Rao ने लिया तलाक लेने का फैसला, जारी किया ये ऑफिशियल स्टेटमेंट!
अमीन ने कहा कि एक अच्छा दोस्त होने के नाते उन्हें पता था कि आमिर और किरण के बीच चीजें ठीक नहीं थी. उन्होंने कहा, "जब आमिर और किरण ने अपने उस फैसले को लेकर हमसे बातचीत की तब मैंने और शार्लेट ने उन्हें सुना. ये जानकर हमारा दिल टूट गया, हम बिखर गए और अपने आंसू रोक नहीं पाए. हम उन्हें इतना तो जानते हैं कि एक बार इन्होंने अगर फैसला कर लिया तो फिर उसपर अटल रहते हैं. हम आशा करते हैं कि उन्होंने इस अहम फैसले को लेने से पहले इसके अच्छे और बुरे को समझा होगा. हम दोनों ने उनसे बात की लेकिन वो अपना इरादा कर चुके थे और अब हमें इसे स्वीकार करना था. आज मैंने और शार्लेट ने इसपर बात की और एक दूसरे को समझाया कि हमें भी इसपर यकीन करना होगा. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि भले ही आधिकारिक रूप से वो अलग हो गए हैं लेकिन वें एक दूसरे से मिलते रहेंगे. बजाय कि हम उन्हें समझाएं, वें हमें समझाने लगे."
अंत में अमीन ने कहा, "खुश हूं कि उन्होंने अपना वादा रखा. आज सुबह मुझे किरण से एक मैसेज मिला. उन्होंने और और आजाद के साथ अपनी फोटो शेयर की. वें कारगिल में लाल सिंह चड्ढा के लिए शूट कर रहे हैं. मेरी शादी और आमिर की शादी में सिर्फ 6 महीने का अंतर है. हम चारों ने कई बार साथ मिलकर एनिवर्सरी मनाई है. 28 दिसंबर की तारीख काफी यादगार रही है और अब अपने अतीत को याद करना दर्दनाक महसूस होगा."