American Rapper DMX Passes Away: अमेरिकी एक्टर और रैपर डीएमएक्स का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 50 वर्षीय डीएमएक्स ने एंड दैन दैअर वॉज एक्स’, ‘रफ राइडर्स एंथम’, ‘गेट एट मी डॉग’ और ‘स्टॉप बिइंग ग्रीडी’ समेत कई सुपरहिट गाने दिए थे. डीएमएक्स के नाम से ख्याति पाने वाले रैपर का असली नाम अर्ल सिमंस (Earl Simmons) था.
उनके निधन की खबर सुनने के बाद गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है. रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा उन्हें अंतिम विदाई दी है.
इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी ट्विटर पर डीएमएक्स को याद करते हुए उनके निधन पर अपना दुख प्रकट किया है. प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, "वो एक उभरते हुए कलाकार थे. उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ था और वो सपने के पूरे होने जैसा था. म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए ये बड़ा नुकसान है. आरआईपी डीएमएक्स. मेरी के साथ मेरा प्रेम और मेरी संवेदनाएं."
He was one of my favourite artists growing up, and then to have had the opportunity to work with him was such a dream come true. Such a big loss for the music industry. #RIP DMX. Sending my thoughts and love to his family.
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 9, 2021
सिंगर के परिवार ने बताया कि उनका निधन न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में हुआ था. इस खबर के मिलने के बाद उन्हें दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपना प्रेम और श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले वर्ष डीएमएक्स को ड्रग्स के ओवरडोज के चलते ह्रदय संबंधित परेशानी हुई थी जिसके बाद उन्हें व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था.