Alia Bhatt Cannes 2025 Look: बॉलीवुड की टैलेंटेड और स्टाइलिश अदाकारा आलिया भट्ट एक बार फिर अपने लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं. इस बार मौका था प्रतिष्ठित Cannes Film Festival 2025 का, जहां आलिया भट्ट ने अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींच लिया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शीयर नेट गाउन में नजर आ रही हैं. यह आउटफिट Gucci का है और आलिया का यह लुक उन्होंने L'Oréal Paris के साथ एक प्रमोशनल अपीयरेंस के दौरान कैरी किया. तस्वीर में आलिया का सटल मेकअप, स्मोकी आईज और सॉफ्ट वेवी हेयरस्टाइल उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा है. आलिया ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “Happy, sunny day at #Cannes2025”.
इस पोस्ट के नीचे फैशन इंडस्ट्री और बॉलीवुड के कई बड़े नामों ने आलिया की तारीफ की. डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया, वहीं करण जौहर ने लिखा – “Best look ever”.
फैशन और ग्रेस का परफेक्ट मिक्स:
View this post on Instagram
आलिया का यह रेड कार्पेट लुक ना सिर्फ फैशन लवर्स को इंप्रेस कर रहा है बल्कि यह भी दिखाता है कि वह हर मौके पर एक्सपेरिमेंट करने से नहीं कतरातीं. इस लुक में उनका कॉन्फिडेंस और एलिगेंस साफ झलक रहा है. कुछ ही घंटों में इस पोस्ट को 17 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस और फॉलोअर्स लगातार आलिया के इस लुक पर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें “रानी” और “गॉर्जियस क्वीन” जैसे टाइटल्स दे रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब आलिया ने इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर अपने लुक से चर्चा बटोरी हो. इससे पहले भी मेट गाला और अन्य इंटरनेशनल इवेंट्स में उनका फैशन स्टाइल सभी को पसंद आया है. Cannes 2025 में भी उनका यह लुक उन्हें ग्लोबल फैशन आइकन के रूप में स्थापित करता है. आलिया भट्ट का यह लुक फैशन लवर्स के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है.












QuickLY