आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'कलंक' (Kalank) पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई थी. एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म ने पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. बुधवार को यह फिल्म तकरीबन 21 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई थी मगर उसके बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट हुई. जाहिर सी बात है कि 'कलंक' ऑडियंस और समीक्षकों को प्रभावित करने में असफल हुई है. अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म की असफलता पर चुप्पी तोड़ी है.
आलिया भट्ट ने कहा कि, "मैं ज्यादा सोच विचार तो नहीं करूंगी क्योंकि उसकी जरुरत नहीं है. जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है और जब दर्शक एक फिल्म को स्वीकार नहीं करते हैं, तब फिल्म को अच्छा प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. इसी तरह होता है. हम बस स्वीकार कर आगे बढ़ेंगे और वापसी की कोशिश करेंगे. साथ ही हम यह भी चाहेंगे कि अगली बार हम निराश न करें."
आपको बता दें कि फिल्म 'कलंक' में सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. करण जौहर इस फिल्म के निर्माता है. 17 अप्रैल को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 66 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.