रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को डेट करने से पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ रिलेशनशिप में थी. मगर बाद में किसी वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. सिद्धार्थ और आलिया ने कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बातचीत नहीं की थी. हाल ही में जब सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 6' में पहुंचे थे, तब उन्होंने कहा था कि , "मुझे नहीं लगता हमारे रिश्ते में कोई खटास है. ब्रेकअप के बाद हम मिले नहीं हैं. काफी समय हो गया है और ऐसा होता है....किसी भी दूसरे रिलेशनशिप की तरह."
अब आलिया भट्ट ने भी सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की है. डीएनए को दिए गए इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि, "सिद्धार्थ के लिए मेरे दिल में बहुत प्यार और सम्मान है. हमने फिल्म इंडस्ट्री में साथ शुरुआत की थी. मैं उन्हें काफी समय से जानती हूं. हम लोगों ने साथ में काफी समय व्यतीत किया है. सच बोलू तू तो हमारे बीच कभी भी दिक्कतें नहीं होगी. मेरे दिल में उनके लिए सिर्फ पॉजिटिविटी है. मुझे यकीन है कि उनके मन में भी ऐसा ही होगा. हमने जिंदगी की कई ऊंचाइयों को साथ छुआ है. उनके लिए कोई कड़वाहट नहीं है."
यह भी पढ़ें:- आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के बीच बताया ये फर्क
आलिया ने आगे यह भी बताया कि वो और सिद्धार्थ ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बन सकते हैं. बता दें कि आलिया और सिद्धार्थ की जोड़ी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'कपूर एंड संस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फैन्स को दोनों की केमिस्ट्री बेहद पसंद आती है.