पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के सेट पर घायल हो गई. जिसके चलते उन्हें अब आराम करना पड़ रहा है. आलिया भट्ट को लगी चोट की खबर ने उनके फैंस को काफी चिंता में डाल दिया था. खबर थी कि आलिया को बैक इंजरी हो गई है जिसके चलते उन्हें अब शूटिंग छोड़ आराम करना पड़ रहा है. ऐसे में अब आलिया भट्ट ने खुद ही इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी तरफ से सफाई जारी की हैं.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ये उन सभी आर्टिकल के लिए है जो ये कह रहे हैं शूटिंग के दौरान बैक इंजरी के चलते मैं आराम कर रही हूं. ये खबर सही नहीं है. दरअसल ये एक पुरानी चोट है जो पिछले कुछ वक्त से परेशान कर रही है. इसलिए आराम करना पड़ा. ऐसे में कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है. ऐसे में दोबारा ऐसा इस तरह की खबर पब्लिश करने से पहले मुझसे जरूर जांच ले. इसके बाद आलिया ने उन सभी का शुकिया भी किया जिन्होंने खबर के बाद उनका हाल पूछा.
#AliaBhatt clarifies... Not injured on #GangubaiKathiawadi sets. pic.twitter.com/xP522VmjD7
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2020
वैसे आपको बता दे कि कुछ पहले जब गंगूबाई से आलिया भट्ट का लुक सामने आया तो इसे लेकर हर तरफ चर्चा शुरू हो गई. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही आलिया भट्ट की ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' (Mafia Queens of Mumbai) पर आधारित है. फिल्म में आलिया गंगुबाई काठियावाड़ी' नाम की एक वेशालय की मालकिन के रूप में नजर आएंगी.
इस फिल्म का निर्माण भंसाली और जयंतीलाल गडा मिलकर कर रहे हैं. ये फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज के लिए सेट की गई है.