कोरोना वायरस के चलते कई फ़िल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. क्योंकि सिनेमाघरों को खोलने को लेकर अभी तक सरकार की सहमति नहीं बन पाई है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb) भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को मेकर्स 9 नवंबर 2020 को डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+ HotstarVIP) पर रिलीज करने जा रहे हैं. ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि लक्ष्मी बम को मेकर्स ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और UAE के सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं. जो बेशक विदेश में रहने वाले अक्षय कुमार के फैंस के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं है. जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि मेकर्स इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार के साथ कई देशों के सिनेमाघरों में भी रिलीज करने जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Happy Daughters Day 2020: अक्षय कुमार और बेटी नितारा कुमार की ये फोटो जीत रही लोगों का दिल, बेटी दिवस पर खिलाड़ी एक्टर ने फैंस के साथ की शेयर
BIGGG NEWS... #LaxmmiBomb - which premieres 9 Nov 2020 on #DisneyPlusHotstar - will also release across *cinemas* in #Australia, #NewZealand and #UAE simultaneously, on 9 Nov 2020. #Diwali #Diwali2020 pic.twitter.com/ckR8JH7Pjj
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2020
आपको बता दे कि अक्षय कुमार की ये फिल्म तमिल फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. जिसे राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. पहले ये हॉरर कॉमेडी फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट पीछे खिसक गई. जिसके बाद मेकर्स ने OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है. ऐसे में ये फिल्म दिवाली के मौके पर लोगों को एंटरटेन करने जा रही हैं.