अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पृथ्वीराज (Prithiviraj) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब उनकी फिल्म के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मोर्चा खोला है. चंडीगढ़ में विरोध करते हुए इस संगठन ने अक्षय का पुतला भी जलाया. इस संगठन ने विरोध जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म का नाम सिर्फ पृथ्वीराज नहीं हो सकता है. उन्हें इसका नाम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान या सम्राट पृथ्वीराज चौहान होना चाहिए. क्योंकि वो आखिरी हिंदू सम्राट थे ऐसे में उनके नाम को सम्मान देते हुए फिल्म का नाम रखा जाना चाहिए.
आपको बता दे कि इससे पहले करणी सेना (Karni Sena) ने भी फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष और फिल्ममेकर्स सुरजीत सिंह राठौर ने अपने बयान में कहा था कि अक्षय कुमार की फिल्म महान पृथ्वीराज राज चौहान की जिंदगी पर आधारित है. ऐसे में फिल्म का नाम पृथ्वीराज कैसे रखा जा सकता है. हमारी मांग है कि टाइटल को बदला जाए और सम्मान दिया जाए.
इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्रिवेदी डायरेक्ट कर रहें हैं. जबकि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आयेंगी. फिल्म में वो संयुक्ता का किरदार निभा रही हैं.













QuickLY