![Bachchan Pandey के आखिरी शेड्यूल में Akshay Kumar 200 लोगों के साथ करेंगे शूटिंग, ऐसे की गई है तैयारी Bachchan Pandey के आखिरी शेड्यूल में Akshay Kumar 200 लोगों के साथ करेंगे शूटिंग, ऐसे की गई है तैयारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/Akshay-Kumar-380x214.jpg)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अब अपनी एक और फिल्म की शूटिंग खत्म करने जा रहे हैं. जिसका नाम है बच्चन पांडे (Bachchan Pandey). फिल्म के आखिरी सीन्स के लिए मेकर्स ने जबरदस्त तैयारी कर ली हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंधेरी में मौजूद एक पूरे थियेटर को बुक कर लिया गया है. जहां 200 लोगों के साथ मिलकर अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग करने जा रहे रहे हैं. ऐसे में कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जिसके लिए सभी 200 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इन सभी को बायो बबल में रखा जाएगा. जिन लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें ही बच्चन पांडे के फाइनल शूट के लिए बुलाया जाएगा. ये पूरा शूट 3 दिनों का होने वाला है.
रिपोर्ट के मुताबिक कीर्ति सेनन और अरशद वारसी ने फिल्म के आखिरी सीन्स की शूटिंग शुरू कर दी हैं. जबकि अक्षय कुमार आज से शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे मल्टीप्लेक्स को बुक कर लिया गया है. जाहिर है ये शूटिंग काफी ग्रांड तरीके से होनी हैं. वैसे इससे पहले बच्चन पांडे की टीम ने जैसलमेर में शूटिंग की थी. जहां अक्षय के साथ जैकलीन फर्नाडिज थी.
वैसे आपको बता दे कि अक्षय कुमार की झोली में इस समय सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेल बॉटम, रक्षा बंधन और रामसेतु है.