Akshay Kumar लेकर आ रहे हैं 'Filhall 2 Mohabbat' सॉन्ग, Nupur Sanon संग शेयर किया रोमांटिक पोस्टर
अक्षय कुमार और नुपुर सेनन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आज अपने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी आनेवाले म्यूजिक वीडियो की एक झलक दिखाई है. 'फिलहाल' (Filhall) सॉन्ग की बड़ी सफलता के बाद अभनेता ने आज सोशल मीडिया पर इसके अगले पार्ट 'फिलहाल 2-मोहब्बत' (Filhall 2 Mohabbat) का रोमांटिक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अक्षय नुपुर सेनन (Nupur Sanon) के साथ बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि वो अपने इस गाने को 30 जून, 2021 को रिलीज करेंगे.

अक्षय ने आज इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "और ये दर्द यूं ही जारी है...अगर फिलहाल ने आपके दिल को छुआ, तो फिलहाल 2-मोहब्बत आपकी आत्मा को छुएगा. पेश है फर्स्ट लुक. जुड़े रहें. टीजर 30 जून को रिलीज हो रहा है."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

नुपुर सैनन ने भी इस गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "वो कहते हैं कि बहुत बहुत बहुत इंतजार का फल फिलहाल 2 होता है!! तैयार हो जाइए हमसे मोहब्बत करने के लिए!! और ये दर्द जारी है..." सिंगर ने इस गाने को लेकर बयान जारी करते हुए कहा, "फिलहाल सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि जीवन भर का अवसर रहा है. गाने की अभूतपूर्व सफलता ने मुझे इस मानचित्र पर ला दिया है जिसके लिए मैं हमेशा उन सभी प्रशंसकों की आभारी रहूंगी जिन्होंने अपना प्यार बरसाया. मैं अक्षय सर की आभारी हूं जो न सिर्फ एक सहायक सह-कलाकार बल्कि मेरे मेंटर भी रहे है. अब जब हम मोहब्बत पेश कर रहे हैं, मुझे आशा है कि हमें वही प्यार और समर्थन दिया जाएगा. मैं ये गीत साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, यह निस्संदेह मेरे जीवन के सबसे खास अनुभवों में से एक है."

इसके साथ ही सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक ने अपने फैंस से कहा, "आ रहे हैं हम लेकर मोहब्बत का दर्द फिर से. फिलहाल 2 मोहब्बत टीजर रिलीज हो रहा है 30 जून को. मैंने इसे लेकर बेहद उत्साहित और नर्वस भी हूं."

ज्ञात हो कि फिलहाल सॉन्ग में अक्षय कुमार एक पंजाबी व्यक्ति के किरदार में नजर आए थे जिसे नुपुर के किरदार से प्यार हो जाता है और ये बताते हैं कि किस तरह से उनकी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत होता है. ये गाना 2019 के सबसे हिट सॉन्ग्स में से एक रहा.