फिल्म 'सौगंध' (Saughandh) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ लीड रोल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शांतिप्रिया (Shantipriya) ने उन्हें लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि सावला रंग होने के कारण उन्हें भी फिल्म इंडस्ट्री में कई बार रंगभेद का शिकार होना पड़ा है. अटकलें लगाईं जा रही हैं कि शांतिप्रिया जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 14' (Bigg boss 14) में नजर आएंगी. भले ही उन्होंने इस बात पर मुहर नहीं लगाईं है लेकिन हाल ही में मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने संघर्षभरे करियर को लेकर कई खुलासे किये हैं. शांतिप्रिया ने बताया कि एक बार शूटिंग सेट पर अक्षय कुमार ने उनके साथ ऐसा मजाक किया था जिसके चलते वो डिप्रेशन में चली गईं थी.
नवभारत टाइम्स से हुई बातचीत में शांतिप्रिया ने बताया, "फिल्म 'सौगंध के बाद मैंने अक्षय के साथ 'इक्के पे इक्का' में काम किया था जिसमें मेरा किरदार मॉडर्न था. इसके कारण मुझे छोटे कपड़े पहनने थे और मैं स्किन कलर की स्टॉकर पहनती थी. उस दौरान अक्षय ने मस्ती-मस्ती में मेरा काफी मजाक उड़ाया था. एक बार क्लाइमैक्स की शूटिंग चल रही थी और स्टॉकिंग के कारण मेरे घुटने कुछ ज्यादा ही काले दिख रहे थे. तब सेट पर अक्षय के साथ ही पंकज धीर, चांदनी, पृथ्वी, राज सिप्पी, स्पॉट दादा, मेकअप मैन समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. सभी के सामने अक्षय ने कहा शांति के पैरों में तो ब्लड क्लॉट्स है और सभी को दिखाने लगे. ये सुनकर मैं स्तब्ध रह गई कि कहां है मेरे पैर पर ब्लड क्लॉट्स. इसके बाद जब मैंने अक्षय से पूछा तो उन्होंने अपने घुटनों को देखो."
शांतिप्रिया ने बताया कि अक्षय की बातें सुनकर वो हैरान रह गईं थी और उन्हें काफी शर्म महसूस हुई. इसके बाद वो काफी दिनों तक डिप्रेशन (Depression) में थी और इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहीं थी कि अक्षय ने सबके सामने ये कैसे कह दिया. उन्होंने कहा कि भले ही अक्षय ने मजाक में ऐसा कहा था लेकिन वो बात उनके मन में बैठ गई थी. वो अपनी मां के पास जाकर रोइं भी थी लेकिन इसके बावजूद कभी गोरे होने की क्रीम नहीं लगाईं.
उन्होंने बताया कि अक्सर उनका मेकअप सेट पर उनके मेल एक्टर के रंग के हिसाब से किया जाता था. इसके लिए उन्हें कई बार टोक भी दिया जाता था जिसके कारण उनका मनोबल भी कमजोर पड़ जाता था. शांतिप्रिया ने भी खुलासा किया कि रंगभेद को लेकर टिप्पणियों के चलते उनकी बहन भानुप्रिया ने फिल्म इंडस्ट्री तक छोड़ दिया.
गौरतलब है कि अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) नाम के शख्स की मौत के बाद से ही दुनियाभर में लोगों ने एकजुट होकर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' (#BlackLivesMatter) हैशटैग ट्रेंड करवा कर रंगभेद के खिलाफ अपनी आवाज उठाई.