कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग में पुलिस, डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) की मदद को कई सारे सेलिब्रिटीज अपना हाथ बढ़ा चुके हैं. इसके अलावा अपने मनोरंजन के माध्यम से भी उन्होंने कोरोना से लड़ाई में तत्पर वर्कर्स को इस मुश्किल समय में प्रोत्साहित किया. अब अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police), डॉक्टर्स समेत सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को मोटीवेट करते हुए ट्विटर पर नया गाना शेयर किया है. टी-सीरीज (T-Series) के बैनर तले बना ये गाना 'रख तू हौंसला' इन्हीं फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम करता है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्विटर पर इस म्यूजिक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "धैर्य एक गुण है; लेकिन कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में मुंबई पुलिस के लिए यह सबसे शक्तिशाली हथियार है. यहां #RakhTuHausla समान भाव से गूंज रहा है, हमारे सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं को एक वीडियो ट्रिब्यूट।"
Patience is a virtue; but in this fight against coronavirus, it has been the most powerful weapon for @MumbaiPolice.
Here’s #RakhTuHausla echoing a similar sentiment, a video tribute to all our frontline warriors. https://t.co/oMiv7uF9mc
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 5, 2020
देखें ये म्यूजिक वीडियो Rakh Tu Haunsla:
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से राहत कार्य के लिए अक्षय कुमार पहले ही पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में 25 करोड़ रुपयों का दान कर चुके हैं. इसके अलावा वो मुंबई पुलिस को 2 करोड़ रूपए का दान भी कर चुके हैं.