Forbes Highest Paid Celebrities of 2020: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर कमाई के मामले में बाजी मारते नजर आ रहे हैं. फोर्ब्स ने हाल ही में अपनी हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है जिसमें अक्षय अपना नाम दर्ज कराने वाले इलौते बॉलीवुड स्टार बन गए हैं. हर साल 3 से 4 फिल्में रिलीज करने वाले अक्षय कई सारे ब्रैंड्स को भी इंडोर्स करते हैं. बताया जा रहा है कि उनके बैंक अकाउंट की कुल धनराशी 48.5 मिलियन डॉलर्स है.
फोर्ब्स 2020 हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में उनका नाम 52वें स्थान पर है. उन्होंने इस लिस्ट में विल स्मिथ, लेडी गागा, कैटी पेरी और सेलीन डियोन को भी पछाड़ दिया है. मजे कि बात ये है कि इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने वाले अक्षय इकलौते भारतीय स्टार हैं.
फोर्ब्स से अपनी बातचीत में अक्षय ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में वो सिर्फ पैसा कमाने नहीं आए थे. अक्षय ने कहा, "आपको वक्त के साथ बदलना पड़ता है फिर वो चाहे स्क्रीनप्ले हो, स्क्रिप हो या फिर टेक्नोलॉजी. मेरे चेक्स में जीरो अब बदल गए हैं. हर चीज बदल गई है. मुझे लगभग 10 करोड़ रूपए कमाने होते हैं. मैं एक इंसान हूं, मैंने जब पहली बार इतने पैसे कमाए तब सोचा कि मैं 100 करोड़ क्यों नहीं कम सकता. सच कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं."
अक्षय की इस कामयाबी को लेकर ट्विटर पर उनके फैंस जश्न मनाते हुए नजर आए. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
According to Forbes #AkshayKumar is
👉 Bollywood highest paid actor
👉 India Film Industry highest paid actor
👉 Asia's highest paid actor
👉 World's 6th highest paid actor
👉 World's 52 highest paid celebrity
👉 Only bollywood actor to feature in forbes top 100 🔥😍 pic.twitter.com/WsGfHlaITF
— Aʝʝυ ✨ (@Itz_Ajju) June 4, 2020
#Forbes releases the list of TOP PAID CELEBRITIES, and guess what.
🔹 #AkshayKumar is the *Only Indian celebrity to feature in it, at 52nd position.
🔹 Akshay is World's 6th HIGHEST PAID ACTOR.
🔹 Akshay is Asia's HIGHEST PAID ACTOR by leaving #JackieChan behind.
BRAND AKKI pic.twitter.com/FcaawZ1a45
— Bʜᴀɢᴄʜᴀɴᴅ (@Bhagchand_Ak) June 4, 2020
Biggest Megastar of BOLLYWOOD....#AkshayKumar🔥🔥 pic.twitter.com/BagS7Xl8EG
— Mr Khiladi (@ActionKING_Akki) June 5, 2020
गौरतलब है अक्षय सालभर में अपनी हिट फिल्मों के साथ ही कई ब्रैंड्स से जुड़े हुए हैं. इसी के साथ उनकी पर्सनालिटी को मद्देनजर रखते हुए अब हॉलीवुड फिल्ममेकर्स भी अक्षय पर अपनी नजरें बसाएं हुए हैं. आपको बता दें कि काइली जेनर (Kylie Jenner) एक बार फिर फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज के रूप उभरकर आई हैं.