Akshay Kumar ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए किया दान, Video शेयर लोगों से की योगदान की अपील
अक्षय कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram/ Facebook)

Akshay Kumar Donates for Ayodhya Ram Mandir Construction: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने आज अयोध्या में बनने जा रहे श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए आर्थिक रूप से मदद की है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की है कि वो इस नेक काम में अपना हाथ बटाएं और मंदिर निर्माण कार्य में सहभागी बनें. अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं.

अक्षय ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "जय सियाराम. बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है…अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम."

ये भी पढ़ें: Ram Temple: बीजेपी नेताओं ने लोगों से राम मंदिर के लिए पैसे दान करने की अपील की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय ने इस वीडियो में राम-सेतु के निर्माण के दौरान गिलहरी का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि किस तरह से नन्हीं सी गिलहरी के योगदान से खुश होकर भगवान राम ने उसे अपना आशीर्वाद दिया था. अक्षय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उस गिलहरी की है भांति हमें भी आगे आकर इस पुन्य के काम में सहयोग करना चाहिए.

बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही राम सेतु टाइटल के साथ अपनी एक फिल्म भी लेकर आ रहे हैं जिसे लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुंबई में चर्चा भी की थी.