Akeli Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की आगामी फिल्म 'अकेली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में नुसरत एक भारतीय लड़की का किरदार निभाती दिख रही हैं, जो युद्धग्रस्त इराक में फंस जाती हैं और वहां अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करती हैं. ट्रेलर में कई पल ऐसे दिखाए गए हैं जहां आतंकियों की हैवानियत देख आपका खून खौल उठेगा. Nitin Desai Funeral Pics: कला निर्देशक नितिन देसाई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आमिर खान, मराठी इंडस्ट्री के सितारे भी थे मौजूद
ट्रेलर में नुसरत को युद्ध के बीच से गुजरते हुए और आतंकवादियों से बचते हुए तथा खुद की जान बचाते हुए दिखाया गया है. वे एक इराकी परिवार के साथ रहती है और वहां के लोगों के साथ मिलकर अपनी सुरक्षा की कोशिश करती है. पर एक वक्त ऐसा आता है, जब वे आतंकियों की चपेट में आ जाती हैं और वहां से आतंकियों की बर्बरता का मंजर शुरु हो जाती है.
देखें ट्रेलर:
अकेली में नुसरत भरूचा के साथ-साथ सपोर्टिंग कास्ट भी बेहतरीन अदाकारी का परचम दिखाती हुई नजर आई है. फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव हो सकती है. फिल्म को प्रणय मेश्राम ने डायरेक्ट किया है. दशमी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म को नितिन वैद्य, निनाद वैद्य और अपर्णा पडगांवकर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.