आकाश अंबानी- श्लोका मेहता की प्री इंगेजमेंट पार्टी: शाहरुख, करण जोहर,आलिया-रणबीर, सचिन सहित कई दिग्गज पहुंचे
आकाश अंबानी- श्लोका मेहता की प्री इंगेजमेंट पार्टी (Photo Credit: Yogen Shah)

मुंबई: किंग खान शाहरुख खान वाइफ गौरी के साथ मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में पहुंचे। बता दें कि अल्टामाउंट रोड स्थित 'एंटीलिया' में शुरू हुई पार्टी के पहले गेस्ट भी शाहरुख ही बने.  इसके बाद पार्टी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंचे। ज्ञात हो कि मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं, जिनमें आकाश सबसे बड़े हैं. आकाश अंबानी और उनकी बहन ईशा जुड़वां हैं. आकाश अंबानी रिलायंस जियो ग्रुप में मुख्य रणनीतिकार हैं. वह रिलायंस जियो के बोर्ड में भी शामिल हैं. आकाश बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. उन्होंने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

इस दौरान अभिनेत्री आलिया जहां पिंक साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं रणबीर ने कुर्ते-पायजामे के उपर व्हाइट जैकेट पहना था. इसी साल मार्च में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-इंगेजमेंट गोवा में हुई थी. दोनों की सगाई 30 जून को है.

वाइफ गौरी के साथ आकाश अंबानी की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में पहुंचे शाहरुख
वाइफ अंजली के साथ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर
फिल्ममेकर करण जौहर डार्क रेड कलर का कोट पहन कर सगाई में शरीक होने पहुंचे.
आलिया भट्ट पिंक कलर की साड़ी पहनकर इवेंट में पहुंची.
फिल्म संजू में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर रणबीर कपूर भी अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर सगाई में पहुंचे.

बता दें कि श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. श्लोका ने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में मानवशास्त्र से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में कानून से मास्टर डिग्री ली है.

फोटो क्रेडिट-योगेन शाह