Ajay Devgn की फिल्म 'मैदान' के सेट पर साइक्लोन तौकते ने मचाई तबाही, हुआ भारी नुकसान
अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

साइक्लोन तौकते (Cyclone Tauktae) ने देशभर के कई जगहों पर जमकर तबाही मचाई और अपना कहर बरपाया. मुंबई, गुजरात समेत कई जगहों पर इस प्राकृतिक आपदा के चलते लोग परेशान दिखे. कहीं बिजली की सेवा खंडित रही तो कहीं जान-माल का नुकसान देखने को मिला. अब खबर आई है कि इस तूफान के चलते फिल्मों के शूटिंग सेट को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, साइक्लोन तौकते ने अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' (Maidaan) के सेट पर भी भरी तबाही मचाई है. तूफान ने फिल्म के सेट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. अजय इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा यहां शूट करने वाले थे लेकिन अब इस सेट की हालत बिगड़ चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सेट पर जब तूफान आया तब वहां करीब 40 लोग थे. उन्होंने इसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी मेहनत व्यर्थ साबित हुई. बता दें कि ये दूसरी बार है जब फिल्म के सेट को इस तरह से नुकसान सहना पड़ा है. 16 एकड़ में बने इस हाई मेंटेनेंस सेट को मई 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन और बरसात के चलते हटाया गया था.

इस फिल्म के कई सारे आउटडोर सीन्स को कोलकाता और लखनऊ में शूट कर लिया गया है. फिल्म 'मैदान' के निर्माता बोनी कपूर और अमित शर्मा (निर्देशक) का इरादा था कि 31 मई, 2021 को लॉकडाउन हटने के बाद वो अगले 15 से17 दिनों में इसके बचे हुए हिस्सों की शूटिंग कर लेंगे. लेकिन अब उनके इस इरादे पर पानी फिर गया है.