अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने स्केच बना कोरोना वारियर्स को किया सलाम, ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
आराध्या पेंटिंग (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में मानव जाति के सबसे बड़े रक्षक बनकर जो सामने आए है वो हैं कोरोना वारियर्स. फिर चाहे वो डॉक्टर्स हो या पुलिस या मेडिकल से जुड़ा स्टाफ. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सबका काम सराहनीय है. ऐसे में हर कोई अपनी तरफ से इन कोरोना वारियर्स को सलाम कर रहा है. ऐसे में अब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या ने भी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा किया है. दरअसल आराध्या ने एक खूबसूरत स्केच बनाकर कोरोना वारियर्स को सलाम किया है.

जिसकी फोटो को ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इस स्केच में आराध्या ने डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सेना, सफाई कर्मचारी, टीचर्स, मीडिया का इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया है. यह भी पढ़े: फराह खान की बेटी द्वारा बनाई स्केच के लिए अभिषेक बच्चन ने दिए 1 लाख रूपए, निर्देशक ने इंटरनेट पर जाहिर की खुशी

 

View this post on Instagram

 

✨❤️🌟🇮🇳🌏🌸🥰my darling Aaradhya’s Gratitude and Love ❤️✨🙏

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

इतना ही नहीं इस स्केच में आराध्या ने लॉकडाउन में घर पर रहने, मास्क लगाने और साबुन से हाथ धोने की अपील भी की है. इसके साथ ही स्केच में आराध्या ने तीन लोगों के स्केच भी बनाये हैं. जिन्हें अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या माना जा रहा है.

आपको बता दे कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग इन वारियर्स का शुकिया अदा कर रहे हैं. कई जगहों पर इन वारियर्स पर फूलों की बारिश भी की गई. जिसके कई सारे वीडियो सामने आए. देश में कोरोना के अभी 29453 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1337 लोगों की मौत हो चुकी है.