कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में हाहाकार मचा हुआ है और ऐसे में कई बड़ी हस्तियां आर्थिक और सामाजिक स्तर पर मदद के लिए आगे भी आई हैं. बॉलीवुड से भी कई सारे सेलिब्रिटीज ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे दान करके कोरोना वायरस के खिलाफ राहत कार्य में अपना योगदान दिया. अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने भी इसके लिए अपना योगदान दे दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स पर सूत्रों के हवाले से छपी एक खबर में बताया गया कि आमिर खान ने प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Cares Fund) में और मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) में पैसे दान कर दिए हैं. आमिर ने इस नेक काम को बेहद गुप्त तरीके से किया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आमिर कुछ फिल्म वर्कर एसोसिएशन और अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी अपना योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:शाहरुख खान के फैंस ने पेश की मिसाल, पीएम केयर्स फंड में दिया 1 लाख रूपए का दान
आमिर जो कि इन दिनों अपने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) को लेकर व्यस्त है वह इस फिल्म के लिए काम कर रहे डेली वेज वर्करों की भी मदद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना वायरस इससे निपटने के लिए सरकार को 25 करोड़ रूपए का दान दिया. इसके कुछ ही समय बाद सलमान खान (Salman Khan) और शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने भी इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए दान की घोषणा की. लेकिन आमिर खान को लेकर से जुड़ी कोई भी खबर सामने नहीं आई थी. अब मीडिया में खुलासा हुआ है कि आमिर खान ने बिन बताए ही अपना योगदान दे दिया है.