अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जबकि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ABP न्यूज़ की खबर के मुताबिक ऐश्वर्या और आराध्या के स्वैब टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए हैं. दरअसल कल ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या और जया बच्चन के COVID-19 जांच के लिए गए Antigen Test की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन अब उनकी स्वैब टेस्ट भी करवाया है जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ चुकी है.
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया है. दोनों के अन्दर कोरोना का हल्का संक्रमण है. लेकिन अब बच्चन परिवार के 2 और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
BIG BREAKING!! Now #AishwaryaRaiBachchan & #Aaradhya Also Test Positive For Coronavirus In Second Report
Check LIVE Updates: https://t.co/yEtkxta4SM pic.twitter.com/V4oeS598bd
— ABP News (@ABPNews) July 12, 2020
जबकि स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी ट्वीट करके इस बात की पुष्ठी की है कि ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आपको बता दे कि कल अमिताभ और अभिषेक दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. तो वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अपने और अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि मैं और पापा दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हमारे अंदर बेहद ही हल्के लक्षण मिले हैं. ऐसे में हम अस्पताल में भर्ती हैं. हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को इस बारे में बता दिया है. परिवार और स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ. मैं लोगों से रिक्वेस्ट करूंगा शांत रहें और घबराए नहीं. लेकिन अब बच्चन परिवार के कुल 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.