अक्षय कुमार के बाद अब वरुण धवन और गुरु रंधावा ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बढ़ाया मदद का हाथ
अक्षय कुमार, वरुण धवन और गुरु रंधावा (Image Credit: IANS/Facebook)

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश की मदद के लिए अब बॉलीवुड सितारों ने साथ देना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने कल 25 करोड़ की भारी राशि देने का ऐलान किया. जिसके बाद खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया है. अक्षय कुमार के बाद अब बॉलीवुड के और भी कई सेलेब्स ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देना शुरू कर दिया है. वरुण धवन और गुरु रंधावा वो नाम है जिन्होंने कोरोना वायरस संग लड़ाई में अब सरकार की आर्थिक मदद की है.

वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वो पीएम केयर फण्ड में 30 लाख रुपए का दान कर रहे हैं. इसके साथ ही वरुण ने लिखा कि देश है तो हम हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस संग लड़ाई में अक्षय कुमार उतरे मैदान में, प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए करेंगे दान

तो वहीं नामी पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने ट्वीट करके पीएम केयर फण्ड में 20 लाख रुपए के दान देने का ऐलान किया है. गुरु ने कहा कि ये पैसे मैंने अपने शो और टिकट की बिक्री से कमाए थे. एक दूसरे की मदद करिए.

आपको बता दे कि प्रभास, कपिल शर्मा, राम चरण और महेश बाबू जैसे स्टार्स भी पहले ही अपनी तरफ से इस मुश्किल घड़ी में दान दे चुके हैं.