Tu Yaa Main First Schedule Update: आदर्श गौरव और शनाया कपूर की सायकोलॉजिकल थ्रिलर 'तू या मैं' की शूटिंग जून से होगी शुरू
Shanaya Kapoor, Adarsh Gourav (Photo Credits: Instagram)

Tu Yaa Main First Schedule Update:अभिनेता आदर्श गौरव और शनाया कपूर जल्द ही निर्देशक बिजॉय नाम्बियार की सायकोलॉजिकल थ्रिलर 'तू या मैं' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जून के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी और यह मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फिल्माई जाएगी. शूटिंग शेड्यूल जुलाई के मध्य तक पूरा करने की योजना है. फिल्म का एक छोटा टीज़र पहले ही शूट किया जा चुका है, जिसमें आदर्श और शनाया झील में तैरते हुए नजर आते हैं. इस दृश्य ने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों कलाकार स्क्रिप्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं और मई के अंत तक उनकी संयुक्त रीडिंग सेशन चलते रहेंगे. अपनी भूमिका के लिए आदर्श गौरव ने एक बार फिर से वही गहन फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है जो उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'खो गए हम कहां' के लिए की थी.

 'तू या मैं' का टीजर:

फिल्म को लेकर आदर्श गौरव ने कहा, “मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह मेरी अब तक की फिल्मों से बिल्कुल अलग शैली की है और यही बात मुझे इस प्रोजेक्ट की ओर खींच लाई. बिजॉय नाम्बियार जैसे निर्देशक के साथ काम करना और शनाया कपूर के साथ स्क्रीन साझा करना एक खास अनुभव है. मैं चाहता हूं कि दर्शक जल्द से जल्द इसे देखें.” शनाया कपूर के साथ काम करने को लेकर आदर्श ने पहले एक बातचीत में कहा था, “वह बहुत कूल और काम करने में मजेदार हैं. अब तक हमने सिर्फ टीज़र शूट किया है लेकिन अनुभव काफी अच्छा रहा है.”

'तू या मैं' से जुड़े सभी अपडेट्स पर दर्शकों की निगाहें टिकी हैं और अब इंतजार है जून महीने का, जब फिल्म की शूटिंग अपने अगले पड़ाव पर पहुंचेगी.