BAFTA 2021: The White Tiger के लिए लीडिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिलने के बाद Adarsh Gourav ने तोड़ी चुप्पी, ऐसे जाहिर की खुशी
आदर्श गौरव् (Image Credit: Instagram)

द वाईट टाइगर (The White Tiger) में ग्रे शेड में नजर आ चुके अभिनेता आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) के लिए ये मौका किसी खुशी से कम नहीं है. क्योंकि उन्हें बाफ्टा (BAFTA) में लीडिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिला है. दरअसल मंगलवार को बाफ्टा अवॉर्ड्स के सभी नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में नेटफ्लिक्स की फिल्म द वाईट टाइगर को 2 नॉमिनेशन मिले हैं. जिसमें एक नॉमिनेशन आदर्श गौरव को भी मिला है जबकि दूसरा फिल्म के डायरेक्टर रमीन बहरानी को एडाप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए मिला है.

ऐसे में आदर्श गौरव ने अब इस नॉमिनेशन पर चुप्पी तोड़ी है. अपने एक इंटरव्यू में आदर्श ने कहा कि ये बिलकुल अविश्वसनीय है. जब मुझे नॉमिनेशन की खबर मिली तब मैं जिम में था. जब मैंने अपना फोन देखा तो द वाईट टाइगर के ग्रुप में काफी मैसेज थे. ये काफी हैरान करने वाला था. यह भी पढ़े: BAFTA 2021: इंडियन एक्टर आदर्श गौरव का बड़ा कारनामा, बाफ्टा अवॉर्ड के बेस्ट एक्टर की कैटगरी में हुए नॉमिनेट

तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट करके आदर्श गौरव की तारीफ़ में ट्वीट किया.

फिल्म द वाईट टाइगर की कहानी अरविंद अडिगा की नॉवेल पर आधिरत है. जिसका नाम भी द वाईट टाइगर है. फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा ने अहम् किरदार निभाया है. जबकि आदर्श गौरव ने बलराम हलवाई का किरदार निभाया है. गरीब घर से आने वाले बलराम कौन कौन से तिकड़म लगाकर एक एजेंसी का मालिक बन जाता है. इसे दर्शक फिल्म में देख पाते हैं. ये फिल्म देश गरीबी और अमीरी के बीच का फर्क भी बखूबी दिखाती है.