परिणीति चोपड़ा (Photo Credit- Instagram)
मुंबई: अमेरिकन फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (The Girl on the Train) के हिंदी रीमेक के लिए अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को चुना गया है. परिणीति इस फिल्म में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने इसे एक 'रोमांचक सफर' बताया है. 30 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, "इस रोमांचक सफर पर जाने के लिए तैयार हूं! 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं."
रिलायन्स इंटरटेनमेंट इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को प्रोड्यूस करेगा. हॉलीवुड की यह फिल्म साल 2015 में आई पाउला हॉकिन्स के पहले उपन्यास पर आधारित है. फिल्म और किताब, दोनों का शीर्षक एक ही है. रिलायन्स इंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिवाशीश सरकार ने कहा, " 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' न केवल बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स में से एक है बल्कि यह एक महिला और उसकी जिंदगी की तलाश की कहानी भी है."
यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के हिन्दी रीमेक में करेंगी काम
उन्होंने कहा, "हमने किताब और फिल्म के राइट्स को खरीद लिया है और इसे उस तरह से बनाएंगे जिस तरह भारत में कहानियों को बताने का चलन है." अभी तक यह फिल्म शीर्षकहीन है. इसे रिभु दासगुप्ता निर्देशित करेंगे जो इससे पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत फिल्म 'टीई3एन' का निर्देशन कर चुके हैं.
दूसरी ओर, खबर यह भी है कि परिणीति शाकाहारी बन गई हैं. कुछ चीजों की वजह से उनकी लाइफस्टाइल में यह बदलाव आया. उन्होंने कहा, "मांसाहार का बहुत ज्यादा शौक मुझे कभी नहीं रहा, अब मैं पूरी तरह से शाकाहारी बन गई हूं. इसके पीछे कुछ निजी व आध्यात्मिक कारण हैं और साथ ही कुछ स्वास्थ्य कारणों के चलते भी मैंने यह निश्चय किया है." परिणीति का मानना है कि शाकाहार भोजन उनकी जिंदगी और फिटनेस, दोनों के लिए बेस्ट है.