तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) लॉकडाउन के दौरान अपने वक्त का अधिकांश हिस्सा विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) के नाटकों को पढ़ने में बिता रहे हैं. यह भी पढ़ें: रामायण के रावण उर्फ अरविंद त्रिवेदी का ट्विटर पर हुआ ग्रैंड वेलकम, फैंस ने ट्रेंड करवाया- #RavanOnTwitter
दिग्गज अभिनेता ने इस बारे में आईएएनएस से कहा, "मैं उन लोगों में से एक हूं जो घर पर रह सकते हैं और इनडोर का भरपूर आनंद ले सकते हैं. मैं फिल्में देख रहा हूं, किताबें पढ़ रहा हूं. मैंने रसोई में मदद करना शुरू कर दिया है, जो कि शादी के बाद बंद हो गई थी."
उन्होंने आगे कहा कि, "मैंने लंबे समय तक खाना नहीं बनाया. मैं अपने बेटे को शेक्सपियर के कुछ नाटकों के बारे में बता रहा हूं. हम क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं." शाह के दो बेटे हैं, विवान (Vivaan) और इमाद (Imaad) और दोनों अभिनेता हैं. बोनार्ली चटर्जी द्वारा निर्देशित उनकी 2017 की फिल्म 'द हंग्री', शेक्सपियर के 'टाइटस एंड्रोनिकस' पर आधारित थी.