बॉलीवुड एक्टर अरमान जैन (Armaan Jain) को ED ने समन भेजा है. अरमान संग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक अरमान जैन के साउथ मुंबई (South Mumbai) में मौजूद घर पर रेड भी मारी थी. लेकिन राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निधन की खबर चलते उन्होंने इस रेड को जल्द ही खत्म कर लिया था. अरमान को टॉप्स ग्रुप केस में पूछताछ के लिए समन किया गया है. दरअसल इस पूरे मामले में अरमान का नाम शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग के चलते आया है. विहंग और अरमान एक दूसरे के दोस्त हैं. इस मामले में विहंग संग जांच चल रही हैं. जिसके चलते अब अरमान संग भी पूछताछ की जा रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ईडी के पास विहंग सरनाईक के फोन का डेटा भी हैं. जिसमें विहंग और अरमान के बीच संदेहास्पद बातचीत है. जिसके चलते अरमान जैन से इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
दरअसल पिछले साल नवंबर महीने में सरनाईक के थाणे स्थित घर पर ईडी ने छापेमारी की थी. जिस दौरान विहंग को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. विहंग से टॉप्स ग्रुप और सरनाईक के बीच पैसों के लेनदेन पर पूछताछ हुई थी.
अरमान जैन ने फिल्म लेकर हम दीवाना दिल से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.