अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आने जा रहे हैं अपने शो ब्रीथ इनटू द शैडो (Breathe Into the Shadows) से. इस शो को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी. ऐसे में अब इसका दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे देखने के बाद किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाए. इस ट्रेलर में अभिषेक बच्चन एक मनोवैज्ञानिक की भूमिका में हैं. जो अपनी बेटी को ढूंढने की कोशिश में जुटा हुआ है लेकिन किडनैपर उनके सामने एक अजीब डिमांड रखता है. जिसके बाद शहर में अलग अलग घटनाएं होने लगती है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट जाती हैं.
इस बार ब्रीथ में अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन नजर आने जा रहे हैं जबकि ब्रीथ के पहले पार्ट का हिस्सा रह चुके अमित साध एक बार फिर इस शो का हिस्सा बने हैं. 3 मिनट के इस ट्रेलर जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है.
ब्रीथ इनटू द शैडो 10 जुलाई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जा सकेगा. इस ट्रेलर के बाद बेशक दर्शकों से लेकर उत्सुकता आना लाजमी है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर चुके अभिषेक बच्चन एक बार फिर दर्शकों को बेहद ही इंटरस्टिंग तमाशा दिखा पाते हैं? आपको बता दे कि अभिषेक बच्चन की अगली द बिग बुल भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.