Aashram Chapter 2 Trailer: आश्राम में चल रहे गोरखधंदे और पाप की कहानी को पेश करती बॉबी देओल की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज!
'आश्रम: चैप्टर 2' (Photo Credits: Youtube)

Aashram Chapter 2 Trailer: बॉबी देओल की फिल्म 'आश्रम: चैप्टर 2' गहराते रहस्य में दिखेगा जब काशीपुर वाले बाबा निराला अपने राज्य के बेताज बादशाह बनकर लौंटेंगे जो हर नियम को अपने फायदे के लिए झुकाएंगे. यह सीरीज बाबा के उस भयावह और काले रूप को दिखाएगी जो लोगो की आस्था के नाम पर विश्वास घात करता है. एक्टर बॉबी देओल के रूप को देखकर इस बार दर्शक भौचक्के रह जाएंगे की जिस बाबा के शांत और सरल अवतार को उन्होंने पहले चैप्टर में देखा था, अब दूसरे चैप्टर में बाबा निराला का राक्षिक व्यक्तित्व देखकर उनके दिल की धड़कने थमी की थमी रह जाएगी.

'रक्षक या भक्षक' ये ट्रेलर और गहराई से पूछता है कि इस चरित्र में दिखाई देने वाला किरदार आपको अपने आप पर और इस स्व-घोषित भगवान में आपकी आस्था पर सवाल छोड़ता है. यह एक भयावह पूज्यस्थान की छवि दिखा रहा हैं जहाँ से कोई वापसी नहीं है.

देखें फिल्म का ट्रेलर: 

सत्ता, पैसा और वासना के लिए बाबाजी की अतुलनीय लालच दिखाई गयी हैं जहाँ वो आश्रम की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं.अपने कमजोर अनुयायियों की भावनाओ के जरिये वो अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ाते हैं,जहाँ ड्रग्स की तस्करी और उन महिलाओं का शोषण किया जाता हैं जिन्हें सांत्वना दिया गया, विश्वास और उनकी सुरक्षा का वादा किया गया था.

प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, इस सनसनीखेज श्रृंखला में बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, अनुरीत्ता के झा, राजीव सिद्दीकी, राजेश सिंघल भी हैं. तन्मय रंजन, प्रीति सूद, जहाँगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता और नवदीप तोमर प्रमुख भूमिकाओं में भी दिखाई देंगे.

पहले चैप्टर की भारी सफलता के बाद, यह 9 प्रांसगिक क्राइम ड्रामा दर्शकों को फिर से उत्साहित करने के लिए आश्रम : चैप्टर 2 लौट रहा हैं, जो 11 नवंबर को MX Player पर लाइव होगा.