आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ की दूसरी वर्षगांठ पर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #HarDinDangal
आमिर खान (Photo Credit-Instagram)

बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर दंगल (Dangal) की दूसरी सालगिरह के मौके पर, दुनिया भर के प्रशंसक सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रति अपने प्यार की बरसात कर रहे है. फैंस दिल खोल कर अपना प्यार बरसा रहे है परिणामस्वरूप इंटरनेट पर #HarDinDangal जमकर ट्रेंड कर रहा है. आमिर खान (Aamir Khan) की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत (India) तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अभिनेता के प्रशंसकों की संख्या अनगिनत है जिसमें चीन (China), तुर्की (Turcky) शामिल है.

सबसे पहले आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots) ने अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाये थे, जिसके बाद दंगल की रिलीज ने यह सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इस फ़िल्म की रिलीज के बाद कोई भी अन्य भारतीय फिल्म यह रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई है.

प्रशंसकों ने कुछ इस तरह बयां की अपनी खुशी:-

दंगल विदेश और विश्वभर की सबसे हिट और सबसे अधिक देखी गई फिल्म है. लगभग 2000 करोड़ के कारोबार के साथ यह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्पोर्ट्स फिल्म है. दंगल के साथ आमिर खान ने बॉलीवुड में दो नई नवोदित प्रतिभा, फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) को ब्रेक दिया था.

जिन्होंने क्रमशः गीता फोगट (Geeta Phogat) और बबीता फोगट (Babita Phogat) की भूमिका निभाई थी. फिल्म की ही तरह, फातिमा और सान्या के अभिनय को भी दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहाया गया था. दोनों अभिनेत्रियों ने फिल्म की रिलीज़ के बाद से एक लंबा सफर तय किया है.

फातिमा ने हाल ही में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan) और सान्या मल्होत्रा ने आलोचकों द्वारा और कमर्शियल रूप से प्रशंसित फिल्म पटाखा (Pataakha) और बधाई हो (Badhaai Ho) के साथ शानदार साल बिताया है.