
Aamir Khan Emotional Confession: सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में अपनी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर को याद करते हुए बेहद इमोशनल खुलासा किया. उन्होंने बताया कि रीना दत्ता से तलाक के बाद वह इतने टूट गए थे कि उन्होंने खुद को खत्म करने की कोशिश की. आमिर ने कहा, “जब रीना और मैं अलग हुए, उस शाम मैंने पूरी बोतल शराब पी ली, और अगले डेढ़ साल तक मैं हर रोज़ पीता था. मैं कभी सोता नहीं था. मैं बेहोश हो जाता था दारू पीकर. मैं खुद को मारने की कोशिश कर रहा था.”
उन्होंने बताया कि उस दौर में वह दुनिया से कट गए थे, काम से दूरी बना ली थी, लेकिन इसी बीच उनकी फिल्म ‘लगान’ रिलीज़ हुई और उन्होंने ‘मैन ऑफ द ईयर’ का टाइटल भी हासिल किया. यह उनके लिए दर्द से भरी विडंबना थी – बाहर से सब कुछ अच्छा दिख रहा था, लेकिन अंदर से वह पूरी तरह टूट चुके थे.
आमिर का हैरान कर देने वाला खुलासा:
View this post on Instagram
आमिर की यह बेबाकी भरी स्वीकारोक्ति दिखाती है कि स्टारडम के पीछे भी कितनी गहरी भावनात्मक जंग हो सकती है. एक समय ऐसा था जब वह शराब के नशे में हर रोज़ अपनी ज़िंदगी खत्म करने की कोशिश करते थे. हालांकि वक्त के साथ उन्होंने खुद को संभाला और दोबारा वापसी की. यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस आमिर की ईमानदारी और हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. आमिर खान के इस दर्द भरे दौर की कहानी एक बार फिर यह याद दिलाती है कि ग्लैमर की दुनिया में भी कलाकार इंसान ही होते हैं, जो दिल टूटने पर उतना ही दर्द महसूस करते हैं जितना कोई और.